Breaking

Your Ads Here

Thursday, December 5, 2024

सुभारती फाइन आर्ट्स कॉलेज में हुआ फ्रेशर फ्रेग्रेंस 2024 का भव्य आयोजन



अनम शेरवानी 
नित्य संदेश, मेरठ. स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के सुभारती फाइन आर्ट्स और फैशन डिजाइन कॉलेज के सीनियर बैच ने कॉलेज परिसर में स्थित पं. रविशंकर संगीत सभागार में "फ्रेशर फ्रैग्रेंस 2024" फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया। जिसमें नए छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में कुलपति मेजर जनरल डॉ. जी.के. थपलियाल और सीईओ डॉ. शल्या राज ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कर कार्यक्रम की सफलता के लिए आशीर्वाद दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन समारोह से हुई, जिसमें प्राचार्या डॉ. पिंटू मिश्रा, मुख्य अतिथि सीटीओ विवेक तिवारी तथा प्रोफेसर डॉ. भावना ग्रोवर, डॉ. विधि खंडेलवाल, डॉ. सोनल भारद्वाज, डॉ. अंशु श्रीवास्तव, और लकी त्यागी ने शुभारंभ किया। कार्यक्रम में कॉलेज के वरिष्ठ सदस्यों ने छात्रों को प्रेरणादायक शब्दों से संबोधित किया। प्रोफेसर डॉ. पिंटू मिश्रा ने सभी छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और फ्रेशर्स को अपने सीनियर्स से सीखने और अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित किया।
डिस्को थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में छात्रों ने हॉल को गुब्बारों और चमकते सितारों से सजाया। कार्यक्रम का संचालन बी.डिज़ाइन की छात्रा मुस्कान सिंह और बी.एससी इंटीरियर डिज़ाइन की छात्रा खुशी ने किया। डॉ. विधि खंडेलवाल ने फ्रेशर्स का स्वागत करते हुए सीनियर्स के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने छात्रों की मेहनत की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों को टीम वर्क को बढ़ावा देने और अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करते हैं।
कार्यक्रम में नृत्य और गायन जैसी कई शानदार प्रस्तुतियां शामिल थीं। प्रतिभागियों के प्रदर्शन को देखते हुए, जजों ने बैचलर प्रोग्राम में श्री आकाश चौधरी और मास्टर प्रोग्राम में श्री दिपुल को मिस्टर फ्रेशर चुना, जबकि बैचलर प्रोग्राम में सुश्री ईशा राव और मास्टर प्रोग्राम में सुश्री पीहू को मिस फ्रेशर चुना। सभी छात्रों ने इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया और कई छात्रों ने सेल्फी बूथ पर विभिन्न पोज़ में मजेदार पलों को कैद भी किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here