नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहर के गंगा नगर स्थित अत बंदे फिल्म प्रोडक्शन हाउस, जिसकी शुरुआत जनवरी 2020 में राहुल पासी, मनीष सिंह मनि, श्वेता सिंह श्रेया, शिवा सीड ने की थी।अत बन्दे फिल्म प्रोडक्शन हाउस ने अपने फिल्म प्रोडक्शन हाउस कि पहली म्यूज़िक वीडियो एल्बम पंजाबी एल्बम "सोहनया सजन" रिलीज की थी। उसके बाद और भी बहुत सारी पंजाबी और हिंदी एल्बम, गायक लॉन्च किए। ओटीटी प्लेटफार्म MX प्लेयर और बॉलीवुड हंगामा पर भी अपने प्रोजेक्ट रिलीज किए। पंजाब की बड़े लेबल जैस रिकॉर्ड पर पंजाबी एल्बम लॉन्च की। मेरठ के इतिहास में पहली बार किसी फिल्म प्रोडक्शन हाउस ने बॉलीवुड सिंगर को लेकर म्यूज़िक एल्बम लॉन्च की, जिसका नाम "इश्क की स्याही" है, जो कि बॉलीवुड सिंगर जावेद अली ने गाया है। इसके साथ ही बॉलीवुड सिंगर दिव्य कुमार और करसन सरगथिया के साथ भी दो गीत जल्दी ही रिलीज होंगे। जिनकी ऑडियो मुंबई में रिकॉर्ड हो चुकी है। इससे पहले एक वेबसीरीज अत बन्दे फिल्म प्रोडक्शन हाउस शूट कर चुका है, जिसका पोस्ट प्रोडक्शन अभी बाकी है। जल्द ही एक बॉलीवुड फीचर फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश में प्रारंभ की जाएगी, जो कि सिनेमा के लिए होगी।
बहुत संघर्ष के पश्चात अत बंदे फिल्म प्रोडक्शन हाऊस ने ये समस्त उपलब्धि हासिल की हैं, जल्द ही वह इंडिया और वर्ल्ड वाइड स्तर पर फिल्म, वेबसीरीज़, शॉर्ट फिल्म, म्यूज़िक एल्बम इत्यादि जल्दी ही बनाएंगे।
No comments:
Post a Comment