Breaking

Your Ads Here

Wednesday, November 13, 2024

नेशनल इंस्टीट्यूट आफ बिजनेस मैनेजमेंट ओड़िसा की कैम्पस ड्राइव के मौके पर एमबीए के स्टूडेंट्स हुए एमके भाटिया की फिलासफी के क़ायल


52 एमबीए स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए भाटिया ने युवाओं को अपने सपने जीने को प्रेरित किया 

अंकित जैन
नित्य संदेश, ओडिशा। भाटिया ने स्टूडेंट्स को सम्बोधित करते हुए कहा कि हालांकि उनके दादा व पिता मुजफ्फरनगर की जानी मानी हस्ती थे, लेकिन उन्हें युवावस्था से ही उनकी मुश्किलें बढ़ती गईं और वह कई बार फर्श पर पहुंचे, बुरी तरह असफल हुए, लेकिन अपने सपनों को शिद्दत से जीने के लिए बार बार अथक मेहनत व प्रयासों से ही सफल हो पाए। 
भाटिया ने स्टूडेंट्स को अपनी आपबीती बताई व उन्हें प्रेरित किया कि किसी भी सफल जीवन की गाथा पढ़ लें तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि घर बैठे हुए थाली में परोस कर कोई भी सफलता नहीं प्राप्त कर लेता, सपनों को पूरा करने के लिए लक्ष्य साध कर अथक मेहनत की आवश्यकता होती है।
मिट्स की टीम से एम के भाटिया, आकृति रैना, डायरेक्टर एंड एच आर हेड व मनप्रीत एच आर हेड की विशेष उपस्थिति रही। इस मौके पर भाटिया ने प्लेसमेंट ड्राइव ऑफिसर दुष्यंत को मिट्स की भगवद्गीता भेंट की और सभी को कर्म की थ्योरी पर आधारित अथक प्रयासों के लिए प्रेरित किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here