रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़।
खादर क्षेत्र के खरखाली गांधी गंगा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा पर दो
दिवसीय गंगा स्नान मेले का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, ब्लॉक प्रमुख ब्रह्म सिंह, एसडीएम मवाना अकित कुमार,
प्रधान संजीव धामा, जिला पंचायत सदस्य डॉ. विनेश कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व गंगा मैया की पूजा अर्चना कर
किया।
इस
दौरान श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर धर्म लाभ उठाया व अपने पूर्वजों की
शांति के लिए गंगा में पिंडदान किया। सुरक्षा के चलते थाना
प्रभारी दिनेश प्रताप रहे। पीएसी के साथ-साथ गोताखोर व दमकल
विभाग भी मौजूद रहा। थाना प्रभारी ने बताया कि शरारती तत्वों
पर कड़ी नजर रहेगी, यदि कोई मेले में अशांति फैलता है तो
उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीएससी प्रभारी रवि शंकर शर्मा भी अपने टीम के साथ
कैंप लगाकर श्रद्धालुओं की देखभाल की। इस मौके पर प्रधान तेजपाल, बाबूराम, लोकेंद्र, आशीष चौधरी, सुंदर
चौधरी, नरेंद्र प्रधान, प्रधान अफजाल सौंदत्त, रणपाल खरखाली, प्रधान नितिन सोना, बिन्नू प्रधान, इंद्रजीत,
महेंद्र गिरी आदि मौजूद रहे।
.jpeg)
.jpeg)
No comments:
Post a Comment