रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। सदभावना जाग्रति फाउंडेशन की राष्ट्रीय
अध्यक्ष डॉ. भावना शर्मा, उपसचिव
विभूति सक्सेना और सचिव अश्वनी शर्मा ने राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की बालिकाओं को
फल वितरण कर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया, चॉकलेट, जंक
फ़ूड से दूर रहकर फल का महत्त्व बताया कि हमारे स्वास्थ्य के लिए फल बहुत स्वास्थ्य
वर्धक है, जितने पैसों के हम
पिज़ा बर्गर खाते हैँ और अपना स्वास्थ्य ख़राब करते हैँ, उतने
पैसों में हम पोष्टिक आहार लेकर अपने जीवन को हस्ट पुष्ठ रख सकते हैँ। नृत्य और गायन से बालिकाओं ने खूब धमाल मचाया। इस
अवसर पर संगीता प्रजापति, रेखा सैनी, रजनी अग्रवाल, मोहिनी वर्मा आदि
मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment