अशोक कुमार
नित्य संदेश, मेरठ। सदर घंटाघर शिव चौक स्थित शिव मंदिर में दान पात्र में लाखों रुपए की चोरी के मामले में शुक्रवार को व्यापारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर मंदिर संरक्षक रवि माहेश्वरी के नेतृत्व में शिव चौक पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गए। प्रदर्शनकारियों व्यापारियों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए जल्द से जल्द मामले को खोलने तथा दान की रकम बरामद की मांग की। इस दौरान संयोजक राजीव बंसल, अमित बंसल, व्यापारी नेता दिनेश अग्रवाल, राजवीर सिंह, विजय ओबेरॉय सहित बड़ी संख्या में व्यापारियों ने प्रदर्शन में भाग लिया।
No comments:
Post a Comment