Breaking

Your Ads Here

Tuesday, November 26, 2024

डिजिटाइजेशन से जीवन आसान तो हुआ है, परन्तु इसके साथ नई चुनौतियां भी कम नहीं: प्रो. सुधा रानी


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ. श० मं० पा० राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर "सोशल मीडिया और एआई के युग में सुरक्षा" विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता एडवोकेट कुंवर प्रतीक सिंह रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य एवं कुंवर प्रतीक सिंह द्वारा मां शारदे पर माल्यार्पण कर किया गया। व्याख्यान के दौरान कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय की 60 छात्राएं उपस्थित रहीं. कुंवर प्रतीक सिंह ने अपने व्याख्यान में छात्राओं को सोशल मीडिया और ए आई के युग में अपने निजी डेटा की सुरक्षा कैसे करनी चाहिए तथा डिजिटली रूप से तेज़ी से बढ़ रही घटनाओं से निपटने के लिए कौन से कानून हैं तथा इनका किस तरह से उपयोग किया जाए और किन बातों का ध्यान रखा जाये जिससे स्वयं को अप्रिय घटनाओं से बचाया जा सके। इस पर विस्तार से प्रकाश डाला।

उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया और ए आई के सकारात्मक पहलुओं के साथ-साथ नकारात्मक पहलू भी है जिससे सावधान रहने की आवश्यकता है। उन्होंने थर्ड पार्टी ऐप्स, अवांछित संदेश और फेक लिंक को खोलने और डाउनलोड न करने के साथ इस तरह की अन्य घटनाओं के होने पर तुरन्त साइबर हेल्पलाइन की मदद लेनी चाहिए और किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि होने पर अदालती सहायता के बारे में भी विस्तार से बताया। इसके अतिरिक्त किसी भी अपरिचित की रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नहीं करनी चाहिए साथ ही ऐसे ऐप्स और टूल्स भी बताए जिससे अपने निजी डेटा को और सुरक्षित किया जा सकता है।

कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन प्रो. सुधा रानी सिंह डी० लिट्०, प्रभारी महिला प्रकोष्ठ द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि डिजिटाइजेशन से जीवन आसान तो हुआ है परन्तु इसके साथ नई चुनौतियां भी कम नहीं हैं। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अंजू सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम महिलाओं को सुरक्षित और आत्मनिर्भर बनाने में सहायक सिद्ध होते। कार्यक्रम में प्रो. भारती दीक्षित, प्रोफेसर मंजू रानी, डॉ. दीपा गुप्ता, डॉ. आवेश कुमार

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here