नित्य संदेश ब्यूरो
गाजियाबाद. निर्माता निर्देशक विजय भारद्वाज के द्वारा "हम बाहरी नहीं हैं" थीम बेस्ड गीत/संगीत का निर्माण किया गया, विजय भारद्वाज के द्वारा इस संगीत के माध्यम से पूर्वांचल के लोगों की पीड़ा को कर्ण प्रिय शब्दों में पिरोकर लोगों के बीच लाने का प्रयास किया गया हैं, जिसे सुमधुर आवाजों में अमित जैन और मनी सिंह ने अपना स्वर दिया हैं.
अरशद मौला के ह्रदय स्पर्शी शब्दों से लयबद्ध किया गया हैं।
निर्माता निर्देशक का कहना हैं, अतिशीघ्र हम इस संगीत का विडियो शूटिंग करने जा रहे हैं।
पूर्वांचल बिहार मंच एक सामाजिक संस्था हैं, जो विगत सालों से बिहार और पूर्वांचल से आने वाले लोगों के बीच सामाजिक और सांस्कृतिक विरासत के उत्थान में अनवरत कार्यरत हैं, पूर्वांचल बिहारी मंच पूर्वांचल के हुनरमंद कलाकारों को समय समय पर अपनी योग्यता को कला और संस्कृति के माध्यम से दिखाने का अवसर देता हैं।
No comments:
Post a Comment