Breaking

Your Ads Here

Wednesday, November 27, 2024

धनसिंह कोतवाल के सम्मान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेगा एक प्रतिनिधि मंडल: अंतराम तंवर


अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में धन सिंह कोतवाल के लिए की गई 5 मांग

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ. क्रांतिनायक धनसिंह कोतवाल शोध संस्थान द्वारा ऑनलाइन ऑफलाइन अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन अटल सभागार चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के अध्यक्ष अंतराम तंवर प्रमुख समाज सेवी फरीदाबाद रहे।

कार्यक्रम अध्यक्ष अंतराम तंवर ने अपने उद्बोधन में कहा कि धनसिंह कोतवाल को मौलिक सम्मान न प्रदान करना ऐतिहासिक भूल है। इसके लिए एक प्रतिनिधिमंडल जल्दी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेगा और धन सिंह कोतवाल को ऐतिहासिक सम्मान दिलाने की मांग करेगा। मुख्य अतिथि क्षत्रिय गुर्जर कुर्मी एकता संगठन के अध्यक्ष पूर्व आईएएस  बीएस निरंजन ने अपने उद्बोधन में कहा कि क्रांतिनायक धनसिंह कोतवाल को सम्मान दिलाने का सम्मान आ गया है। सामाजिक एकता और सामाजिक संगठन का निर्माण करके धनसिंह कोतवाल को सम्मान दिलाने के लिए कार्य किया जाए. ताकि धनसिंह कोतवाल को पाठ्यक्रम में शामिल कराने की मांग मजबूती से की जाए।

क्रांतिनायक धनसिंह कोतवाल के प्रपोत्र और कार्यक्रम के मुख्य वक्ता तस्वीर सिंह चपराना ने तिथिवार 1857 की घटनाओं का वर्णन कर बताया कि किस प्रकार 4 जुलाई 1857 को क्रांतिनायक कोतवाल धनसिंह के गांव पांचली पर तोपों से आक्रमण किया गया, जिसमें 400 से ज्यादा लोग मारे गए 46 को गिरफ्तार कर लिया गया, 40 को फांसी पर लटका दिया गया। 

अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में सरकार से पांच प्रमुख मांग की गई

एक - धनसिंह कोतवाल का चित्र भारतीय संसद में लगाया जाए।
दो - उत्तर प्रदेश के प्रत्येक थाने में धन सिंह कोतवाल का चित्र लगाया जाए।
तीन - सभी बोर्ड, यूपी बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड तथा विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम में धन सिंह कोतवाल जी की जीवनी को शामिल किया जाए।
चार- मेरठ में पडने वाले परतापुर इंटरचेंज का नाम क्रांतिनायक धनसिंह कोतवाल चौक रखा जाए और उस पर 1857 की क्रांति के नायकों के चित्र लगाए जाएं। 

राष्ट्रपति पदक से अलंकृत सरबजीत सिंह कपूर ने अपने उद्बोधन में धनसिंह कोतवाल के नाम पर एक डाक टिकट जारी करने की मांग की। कार्यक्रम में डॉ. विनोद भाई पटेल, पूर्व जीएम ब्रजपाल सिंह चौहान, पूर्व डीएसपी बले सिंह, कैप्टन सुभाष चंद, इंजीनियर सुरेंद्र वर्मा, प्रोफेसर देवेश चंद्र शर्मा, उमेश पटेल, राजबल सिंह, पंचशील, डॉक्टर मामराज सिंह, प्रधानाचार्य रजनी रानी शंखधर, प्रधानाचार्य डॉ. मंजू देवी, प्रधानाचार्य संत कुमार, प्रधानाचार्य देशपाल, पूर्व पार्षद  गुलबीर सिंह ने उद्बोधन दिया ।

कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य संजीव कुमार नागर ने किया. जन्मदिन के अवसर पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में राष्ट्रीय इंटर कॉलेज नूर नगर, गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल, आरजी गर्ल्स इंटर कॉलेज, आदर्श जनता इंटर कॉलेज कपसाढ, गजेंद्र पब्लिक स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति के संस्कृति कार्यक्रम किया। 
कार्यक्रम में हंसराज सिंह, राधेश्याम मायचा, शिव शंकर पटेल, सत्येंद्र पटेल प्रखर, अरुण खटाना, इंजीनियर अनिल राणा, प्रधान कर्मवीर सिंह, इंस्पेक्टर चेतन सिंह, पूर्व डीएसपी राजेंद्र सिंह, पूर्व डीएसपी विजय कुमार, गौतम कुमार, अंशिका आदि शामिल है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here