नित्य संदेश ब्यूरो
गाज़ियाबाद. निर्माता व निर्देशक विजय भारद्वाज सांस्कृतिक संस्कारवान व्यक्ति है, उनके अंदर अपनों के प्रति प्यार, बड़ों के प्रति सम्मान और गुरुदेव के प्रति समर्पण कूट कूट कर भरा हुआ है. अक्सर देखा गया है कि हमारे हिंदू धर्म में गुरु की बहुत बड़ी मान्यता है और गुरु का स्थान भगवान से भी ऊपर बताया गया है.
कहते हैं गुरु गोविंद दोउ खड़े काके लागू पाय बलिहारी गुरु आपने गोविंद देव बताए इस दोहे में बताया गया है कि गुरु और भगवान दोनों जब साथ में खड़े हो तो सबसे पहले बंदना गुरु की की जाती है, क्योंकि गुरु ही है जो सही मार्ग दिखाकर परमात्मा तक पहुंचाता है और गुरु ही है जो सही शिक्षा के माध्यम से आपको मजबूत बनाता है. ज्ञान के प्रकाश से आपको प्रकाशित करता है और वह प्रकाश आपके माध्यम से जन-जन तक जाता है. गुरु शब्द अपने आप में बहुत कुछ समेटे हुए हैं और जिसने अपने गुरु का सम्मान किया है और गुरु के बताए हुए रास्ते पर चला है उसका हमेशा कल्याण ही हुआ है. गुरु के द्वारा दिए हुए मंत्र व दिखाए हुए रास्ते सदैव सुगम ही होते हैं.
भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी तमिलनाडु व लक्ष्यद्वीप के प्रभारी अरविंद मेनन के बारे में जितना कहा जाए उतना कम है. उदार हृदय, सरल स्वभाव, मृदाभाषी कहे जाते हैं और जो उनके सानिध्य में आता है उसको सही रास्ता ही दिखाया जाता है. गाजियाबाद के रहने वाले विजय भारद्वाज जो कि भाजपा के सह सोशल मीडिया प्रभारी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश किसान मोर्चा से है उनका कहना है कि गुरुदेव अरविंद मेनन ने हमको सदैव समझाया है और सही रास्ता दिखाया है और आज में जो कुछ भी हूँ उन्हीं की बदौलत हूँ. उनके द्वारा मुझे इस लाइक बना दिया गया कि अपनी बात को जन-जन तक पहुँचा सके और भाजपा का मूल मंत्र सबका विकास सबका साथ सबका विश्वास सबका प्रयास के द्वारा आप अपने आप को अपने लोगों के बीच में मजबूत कर सकते हैं और उनके बताए हुए मार्गदर्शन से ही हमने राजनीति में मुकाम हासिल किया है.
विजय भारद्वाज फिल्मी दुनिया से भी संबंध रखते हैं. उन्होंने अपने गुरुदेव को समर्पित करते हुए एक बहुत ही मनोरम सुंदर भाषा में संगीत लिखा है, जिसे मनी सिंह व अमित जैन ने अपनी आवाज में गया है, जिसकी चहुओर भूरि भूरि प्रशंसा हो रही है। भारद्वाज के द्वारा दो म्यूजिकल एलबम की शूटिंग बहुत जल्द होने जा रही है, जिसमे पहली एलबम उनके गुरुदेव अरविंद मेनन, दूसरा मैं बाहरी नही हूँ की शूटिंग जल्द शुरू हो जाएगी.
No comments:
Post a Comment