क्रिकेट मैच में मैन ऑफ द मैच बनें कैंट बोर्ड के
सीईओ
अशोक कुमार
नित्य संदेश, मेरठ। गांधी बाग क्रिकेट मैदान में बीते शुक्रवार को कैंट बोर्ड इलेवन व
सब एरिया कैंटीन वॉरियर्स के बीच मैत्री मैच खेला गया। कैंट बोर्ड की टीम ने टॉस
जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 168 रन बनाए।
कैंट
बोर्ड इलेवन की ओर से बल्लेबाजी करते हुए हितेश ने सबसे अधिक 68 और कैंट बोर्ड सीईओ जाकिर हुसैन ने 32 रन बनाए। गेंदबाजी में कैंट बोर्ड की ओर से शानू ने 3 व कैंट बोर्ड सीईओ ने 1 विकेट लिया। कैंट बोर्ड इलेवन ने 29 रन से जीत प्राप्त की। मैन ऑफ द मैच कैंट बोर्ड के सीईओ को
चुना गया। वहीं गेंदबाजी में सब एरिया की टीम की ओर से रुद्राक्ष और आयुष ने दो-दो
विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी सब एरिया कैंटीन वॉरियर्स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 139 रन ही बना पाई।
No comments:
Post a Comment