Breaking

Your Ads Here

Tuesday, November 12, 2024

आइए हम सब मिलकर पॉलीथीन मुक्त भारत बनाने में अपना-अपना योगदान दे: डा. राजीव त्यागी

 


वैंकटेश्वरा संस्थान की ओर से एतिहासिक गंगा मेले में स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत-पालीथीन मुक्त भारत अभियान के तहत चलाया सघन स्वच्छता अभियान

विश्वास राणा

नित्य संदेश, गजरौला। श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय / संस्थान द्वारा एतिहासिक गंगा मेले में क्लीन इंडिया- ग्रीन इंडिया अभियान के तहत सघन स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें संस्थान प्रबंधन स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने दा आर्यन स्कूल के साथ मिलकर मुख्य गंगा घाट की सफाई करते हुए लोगों को पॉलीथीन मुक्त भारत का संदेश देते हुए दुकानदारों एवं श्रद्धालुओं को इकोफ्रेंडली थैले वितरित किए, इसके साथ ही संस्थान के छात्र-छात्राओं ने साइबर क्राइम, गंगा स्वच्छता एवं कन्या भ्रूण हत्या पर तीन नुक्कड़ नाटिका प्रस्तुत कर सभी को स्वच्छता एवं बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया

वैंकटेश्वरा संस्थान की ओर से पिंक बूथ / गुलाबी घाट का शुभारम्भ किया, जिसमें महिलाओं को कपड़े बदलने के लिए चार चेंजिंग रूम के साथ अन्य चार्जिंग पॉइंट/ सेल्फी पॉइंट सुविधाओं समेत महिलाओं के स्नान के लिए गुलाबी घाट समर्पित किया श्री वैंकटेश्वरा संस्थान की ओर से आयोजित गंगा स्वच्छता अभियान एवं पिंक बूथ का शुभारम्भ समारोह का उदघाटन संस्थापक अध्यक्ष डा. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, मेलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी मायाशंकर यादव, दा आर्यन के निदेशक अमन लिट, भाजयुमों अध्यक्ष शुभम चौधरी, प्रधानाचार्य डा. आदेश कुमार आदि ने फीता काटकर किया, इसके साथ ही संस्थान के छात्र-छात्राओं ने हाथों में स्वच्छता की झंडी लेकर गंगा घाट परिसर में जागरूकता रैली भी निकाली इस अवसर पर डा. टीपी सिंह, डा. विश्वनाथ झा, डा. आशुतोष, अरुण गोस्वामी, डा. राजवर्धन सिंह, एसएस बघेल, डा. योगेश्वर शर्मा, डा. एसएन साहू, डा. अनिल जायसवाल, डा. स्नेहलता गोस्वामी, मेरठ परिसर निदेशक डा. प्रताप सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here