Breaking

Your Ads Here

Wednesday, November 13, 2024

शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में हुआ जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रतियोगिताओं का आयोजन



नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण अभियान सड़क सुरक्षा जागरूकता के संदर्भ में परिवहन विभाग के निर्देशों के क्रम में शिक्षा डिग्री विकास अनुभाग प्रयागराज द्वारा प्रदत्त दिशा निर्देशों के क्रम में उच्च शिक्षा अधिकारी, लखनऊ/नोडल अधिकारी (सड़क सुरक्षा) लखनऊ के अनुसार जनपद स्तर पर सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतु प्राचार्य, शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था, जिससे अनुपालन में जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन आज महाविद्यालय में किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य और अतिथियों द्वारा माँ शारदे के दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. अंजू सिंह (महाविद्यालय प्राचार्य और जनपद नोडल अधिकारी-सड़क सुरक्षा) ने की और समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुए अध्यक्षीय उद्बोधन किया। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में परिवहन विभाग से सहायक परिवहन अधिकारी राजेश कर्दम और यातायात निरीक्षक संतोष कुमार सिंह उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि मिशिका सोसायटी से सुनील कुमार शर्मा उपस्थित रहे। आज सड़क सुरक्षा पर क्विज प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन परिवहन विभाग की ओर से महाविद्यालय द्वारा किया गया, जिसमें मेरठ जनपद के विभिन्न महविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागिता की। जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का विषय था ‘आधुनिक भारत में सड़क सुरक्षा एक चुनौती’। प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों से महाविद्यालय स्तर पर विजेता प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। 

भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जोया हुमेरा (राजकीय महाविद्यालय खरखौदा), द्वितीय स्थान अदिति सोनकर (रघुनाथ गर्ल्स पीजी कॉलेज, मेरठ)  ने तथा तृतीय स्थान सानिया शहज़ाद (इस्माइल पीजी कॉलेज, मेरठ)  ने प्राप्त किया। क्विज़ प्रतियोगिता के कड़े मुक़ाबले में प्रथम स्थान जोया हुमेरा (राजकीय महाविद्यालय खरखौदा) ने द्वितीय स्थान प्रत्यूषा शर्मा (शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, मेरठ) ने तथा तृतीय स्थान मनाली कनौजिया (शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, मेरठ)  ने प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने आकर्षक पोस्टर निर्मित किए, जिनमें प्रथम स्थान लिपाक्षी (रघुनाथ गर्ल्स पीजी कॉलेज, मेरठ) ने द्वितीय स्थान खुशी (राजकीय महाविद्यालय खरखौदा)  ने तथा तृतीय स्थान वृंदा माहेश्वरी (शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, मेरठ) की छात्रा ने प्राप्त किया। 

महाविद्यालय प्राचार्य डा. अंजू सिंह ने मेरठ जनपद के विभिन्न महाविद्यालयों से आए प्रतिभागियों को सम्बोधित किया और शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम का संयोजन व संचालन महाविद्यालय सड़क सुरक्षा नोडल अधिकारी प्रो. लता कुमार व परिवहन विभाग की ओर से अमित तिवारी ने किया। समस्त प्रतियोगिताओं के आयोजन में रोड सेफ्टी क्लब सदस्यों प्रो. अनुजा गर्ग, प्रो. स्वर्णलता कदम, डा. पूनम भंडारी, डा. शालिनी सिंह, डा. ज्योति चौधरी सहित मनीषा भूषण ने विशेष योगदान दिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राध्यापकों एवं अन्य महाविद्यालय से आये प्राध्यापकों की उपस्थिति महत्त्वपूर्ण रही।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here