अरविन्द कुमार सांगवान
नित्य संदेश, सरूरपुर। गंगा स्नान के लिए गढ़ गंगा मिले लग गए आजमपुर के युवक की डूबने से बुधवार की सुबह मौत हो गई। युवक की मौत की खबर पाकर जहां परिवार वालों में गम का माहौल हो गया। वहीं गांव पहुंचे युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
बताया गया कि गांव आजमपुर निवासी आदित्य कुंडल (25) पुत्र दिनेश शर्मा चार दिन पहले गंगा स्नान के लिए गढ़ गंगा मेले में गढ़मुक्तेश्वर गया हुआ था। परिवार के लोगों ने बताया कि अपने दोस्तों के साथ आदित्य बुधवार की रात गंगा स्नान करते वक्त गंगा में उतरा तो अचानक दोस्तों से हाथ छूटने के कारण गंगा के तेज बहाव में बह गया।हालांकि दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वह गंगा में बह गया। बाद में युवक की तलाश में सर्च अभियान में चला गया। काफी दूर जाकर उसका शव मिला। जिसे गोताखोर की मदद से गंगा से निकला गया। शव को दोपहर में गांव लाया गया। जहां युवक के डूबने से मौत की खबर पाकर परिवार वालों में कोहराम मच गया।दोपहर में ही युवक का बेहद गमगीन माहौल में गांव में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। युवक की मौत की खबर से गांव में भी गम का माहौल है।
No comments:
Post a Comment