Breaking

Your Ads Here

Wednesday, November 13, 2024

महिलाओं की समस्याओं का प्राथमिकता पर हो निस्तारण-डा. मीनाक्षी भराला

राज्य महिला आयोग की सदस्या डा. मीनाक्षी भराला ने की सर्किट हाउस में महिला जनसुनवाई
           
नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। सर्किट हाऊस में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की  सदस्य डॉ. मीनाक्षी भराला द्वारा महिलाओं से संबंधित मामलों में जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई में पुलिस से संबंधित कुल 20 प्रकरण प्राप्त हुये। जनसुनवाई के दौरान राज्य महिला आयोग की सदस्या के द्वारा संबंधित अधिकारी को प्रार्थना पत्र पर तत्काल निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।

सदस्या डॉ मीनाक्षी भराला ने कहा कि सभी अधिकारी महिलाओं की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर करें, जनसुनवाई के दौरान उन्होंने महिलाओं से कहा कि वह खुलकर अपनी बात रखें। उन्होने कहा कि पुलिस अधिकारी महिला उत्पीडन से संबंधित घटनाओं का संज्ञान प्राथमिकता पर लेते हुये त्वरित कार्यवाही करें। जनसुनवाई के दौरान अनुपस्थित अधिकारियो के संबंध में उन्होने कहा कि इसकी सूची बनाकर विभाग के संबंधित उच्चाधिकारी को भेजी जायेगी।

इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, सीएमओ डा0 अशोक कटारिया, कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार गुप्ता, पुलिस प्रशासन से थाना प्रभारी महिला थाना और सीओ दौराला सूचिता, अधीक्षिका रीमा राठी व वन स्टॉप सेंटर से विनीता प्रोबेशन कार्यालय से डॉ श्रीति सगर व स्टाफ मौजूद रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here