Breaking

Your Ads Here

Thursday, November 7, 2024

जिलाधिकारी व एसएसपी ने मखदूमपुर गंगा घाट मेले का स्थलीय निरीक्षण कर लिया तैयारियों का जायजा

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ जिलाधिकारी दीपक मीणा व एसएसपी विपिन ताडा ने मखदूमपुर गंगा घाट मेले का स्थलीय निरीक्षण कर मेले के अंतर्गत की जा रही तैयारियों का जायजा लिया।

मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रत्येक वर्ष जिला पंचायत द्वारा मेले का आयोजन विधिवत किया जाता है। अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुये जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि मेला स्थल की समुचित साफ-सफाई, कचरा निस्तारण हेतु उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए स्नान स्थल पर पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध किये जा। बैरिकेडिंग, गोताखोर, स्ट्रीमर बोट, आदि व्यवस्थाओ को पूर्णतः सुनिश्चित कर लिया जाये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, एसडीएम मवाना अंकित कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here