नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के खडोली में पांच पिल्लों को जिंदा जला दिया गया। शुक्रवार को घटना के विरोध में व्यापारी सीओ दौराला से मिले और कार्रवाई की मांग की।
थाना कनकरखेड़ा क्षेत्र के खडोली गांव के संतनगर कालोनी में एक महिला द्वारा एक कुत्ते के पांच जिंदा बच्चों को जला दिया गया। यह एक क्रूर अपराध कारित किया गया है, जिसका थाना कंकरखेड़ा में अभी तक कोई अभियोग पंजीकृत नही किया गया। हमारी मांग है कि इस निर्दयी और क्रूर महिला के खिलाफ पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत तुरंत मुकदमा दर्ज कर इसे जेल भेजा जाए। इस दौरान जीतू नागपाल, शैंकी वर्मा, करन कपूर, दीपक जाटव, सतीश भदौरा, अंशुमाली वशिष्ठ, विनय नोटियाल, आकाश यादव, कविता, राखी रस्तौगी, मनोज, विदुषी रस्तोगी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment