नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ. शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग में संविधान दिवस का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अंजू सिंह ने छात्राओं एवं शिक्षकों को शपथ ग्रहण कराई एवं सभी से संवैधानिक आदर्शो को आत्मसात करने एवं अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का आह्वान किया l इस अवसर पर विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ आर सी सिंह ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन कर उसका विस्तार से वर्णन कर सभी को सरल भाषा में समझाया l विभाग प्रभारी प्रोफेसर अनुजा रानी गर्ग ने सभी छात्राओं का आवाह्न किया कि हमें अपने जीवन में इन संवैधानिक मूल्यों को आत्मसात करना चाहिए तथा विभाग में रखी हुई संविधान की मौलिक स्कैँड प्रति का अवलोकन भी कराया l
महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवम् छात्राओं द्वारा उत्साह पूर्वक भारतीय संविधान का अवलोकन किया गया।प्रो.अनीता गोस्वामी, प्रो. सत्यपाल सिंह राणा, प्रो स्वर्णलता कदम, डॉ रोशन लाल, डॉ भारती शर्मा डॉ पूनम भंडारी आदि प्राध्यापकों एवम् छात्राओं ने संविधान का अवलोकन कर गौरान्वित अनुभव किया एवं अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की। इस अवसर पर संविधान से संबंधित प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभागिता की।
No comments:
Post a Comment