Breaking

Your Ads Here

Tuesday, November 26, 2024

आशु भाषण प्रतियोगिता' का आयोजन, प्रथम स्थान पर यशिका रही


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ. शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हिंदी विभाग में विभागीय परिषद् के अंतर्गत 'आशु भाषण प्रतियोगिता' का आयोजन संयोजिका डॉ. नीता सक्सेना द्वारा किया गया। 

प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ाना एवं उन्हें अच्छी वक्ता बनने के लिए प्रोत्साहित करना रहा। विभिन्न रोचक विषयों पर अनेक छात्राओं ने भाषण दिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर यशिका तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान पर नीतू बीए प्रथम सेमेस्टर, तृतीय स्थान पर रिया गर्ग बी.ए. प्रथम सेमेस्टर एवं सांत्वना के लिए कुमारी आरजू एम. ए. तृतीय सेमेस्टर को चुना गया ।निर्णायक मंडल में डॉक्टर पारुल मलिक बीएड विभाग एवं डॉक्टर नेहा सिंह वाणिज्य विभाग रहीं। महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर अंजू सिंह ने विजयी छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने से छात्राओं में आत्मविश्वास की वृद्धि होती है और उनकी प्रतिभा निखरती है. इस अवसर पर हिंदी विभाग से विभाग प्रभारी प्रोफेसर सुधारानी सिंह एवं प्रोफेसर स्वर्ण कदम उपस्थिति रहीं। विभाग की अनेक छात्राएँ भी इस प्रतियोगिता के अवसर पर उपस्थिति रहीं।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here