Breaking

Your Ads Here

Tuesday, November 26, 2024

देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ. मंगलवार को शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत संगीत विभाग द्वारा देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राधा रानी द्वारा कराया गया, जिसका शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर अंजू सिंह द्वारा किया गया।

महाविद्यालय की समस्त विभाग की छात्राओं ने प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत भावुक, देश भक्ति गीतों का छात्राओं द्वारा मधुर गायन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. अंजू सिंह ने छात्राओं को उनके मधुर गीतों के गायन के लिए बधाई देते हुए कहा कि यही देश भक्ति गीत हमें अपने देश पर मर मिटने वाले शहीदों की कहानी और बलिदान की याद दिलाते है।
मिशन शक्ति प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रथम स्थान पर कुमारी परमजीत कौर एम.ए द्वितीय वर्ष, कुमारी अंजली बी.ए प्रथम वर्ष, तृतीय स्थान पर कुमारी नीतू बी.ए प्रथम वर्ष रही।
कार्यक्रम के अंतर्गत डॉ पारुल मलिक डॉ शालिनी वर्मा निर्णायक रूप में मिशन शक्ति कार्यक्रम में विशेष रूप सेउपस्थित रही।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here