Breaking

Your Ads Here

Sunday, November 17, 2024

जनता ने तीन जेबकतरों को पड़कर पुलिस को सौंपा



रवि गौतम 
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। नगर के शादी मंडप में तीन जेबकतरों को जनता ने पड़कर पुलिस को सौंप दिया। उनके पास से ₹1200 और पीड़ित का आधार कार्ड बरामद हुआ। 

नगर के मोहल्ला पटवारियां निवासी देवेंद्र पुत्र जय भगवान शादी समारोह में शामिल होना आए थे, जैसे शादी मंडप के बाहर पहुंचे तो अचानक उनकी जेब कट गई, जब देखभाल की तो उसके होश उड़ गए। आसपास तलाश की तभी तीन में युवकों पर शक हो गया और उनको पकड़ लिया और थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तीनों युवकों को पूछताछ की। उन्होंने अपना नाम शाहरुख पुत्र रिजवान गली मदीना जाकिर कॉलोनी वहीं दूसरे जुबेर पुत्र वकील फरीद कॉलोनी मवाना, अनीश पुत्र सलीम गली नंबर 3 श्याम नगर मेरठ थाना लिसाड़ी गेट बताया। थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान कर दिया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here