Breaking

Your Ads Here

Sunday, November 17, 2024

मेरठ किंग्स और रॉयल किंग्स शास्त्री नगर ने जीते सोने अपने मैच


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। स्थानीय आईटीआई सकेत के मैदान पर द्वितीय महावीर सिंह त्यागी मेमोरियल कॉर्पोरेट टूर्नामेंट में आज आखरी लीग के दो मैच खेल गए।

पहला मैच रॉयल गरूड़ और मेरठ किंग्स के बीच खेला गया, रॉयल गरुड़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुक्सान पर 140 रन बनाए। रॉयल गरुड़ की तरफ से अंकुल ने 39 रनस बनाए व ईशान 30 रनस का योगदान किया। मेरठ किंग्स की तरफ अजय तालियान ने 2 और मोहित शर्मा ने 2 विकेट लिए। जवाब में मेरठ किंग्स ने निर्धारित 13 ओवर में 4 विकेट पर 142 रनस बना कर मैच जीत लिया। मेरठ किंग्स की और अंकित कुमार ने 45 व अंशुल 31 रनों का योगदान दिया। रॉयल गरुड़ की और से सेए राहिल ने 2 विकेट लिए। प्लयेर ऑफ द मैच मोहित शर्मा, बेस्ट बॉलर अजय तालियान, बेस्ट बैट्समैन अंकित कुमार रहे।

दूसरा मैच गल्ली बॉयज व रॉयल किंग्स शास्त्री नगर के बीच हुआ। गल्ली बॉयज ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 128 रन बनाये। गल्ली बॉयज की ओर से मन्नु शर्मा ने 35 व अभिजीत ने 30 रनस का योगदान दिया। रॉयल किंग्स की ओर से ऍम पी सिंह ने 3 और विवेक शर्मा ने 2 विकेट लिए।जवाब में रॉयल किंग्स शास्त्री नगर ने 14 ओवर मे 130 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। रॉयल किंग्स की ओर से दीपक तोमर ने 64 रन और विजय ने 41 रनो का योगदान दिया। गल्ली बॉयज की ओर से एकाग्रह त्यागी ने 2विकेट लिया। प्लेयर ऑफ द मैच दीपक तोमर,  बेस्ट बॉलर एमपी सिंह,  बेस्ट बैट्समैन विजय को दिया गया।

मैच के दौरान अतहर अली ने प्लेयर को ट्रॉफी देकर समानित किया। मैच के दौरान पूर्व क्रिकेटर अनुज त्यागी, अंपायर समित गुप्ता, अजय बालियान और कपिल चौधरी अमित राजपूत मौजूद रहे। टूर्नामेंट के आयोजक सचिव अतर अली ने बताया अगले रविवार 24 नवंबर को दो फाइनल मैच खेले जायेंगे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here