Breaking

Your Ads Here

Saturday, November 23, 2024

धनसिंह कोतवाल नाम पर मेरठ में एक चौराहा तथा एक मैट्रो स्टेशन का नाम हो: सरबजीत सिंह कपूर




भारतीय संसद एवं यूपी के थानों में लगे धनसिंह कोतवाल जी के चित्र: तस्वीर सिंह चपराना 

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ. धनसिंह कोतवाल शोध संस्थान मेरठ द्वारा "1857 के क्रांतिनायक शहीद धनसिंह कोतवाल के जन्मोत्सव कार्यक्रमों के तहत *पदयात्रा कार्यक्रम* का आयोजन हुआ. यह *पदयात्रा- कमिश्नरी चौराहा धनसिंह कोतवाल की प्रतिमा से प्रारंभ होकर- अंबेडकर चौक -पूर्वी कचहरी मार्ग- ईवज चौराहा- बच्चा पार्क -खैर नगर -जलीकोठी होते हुए -शहीद स्मारक पर स्थित धन सिंह कोतवाल जी की प्रतिमा पर समापन हुई।

राष्ट्रपति पदक से अलंकृत सरबजीत सिंह कपूर तथा धनसिंह कोतवाल के प्रपौत्र तस्वीर सिंह चपराना ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर पदयात्रा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में धनसिंह कोतवाल के प्रपौत है तस्वीर सिंह चपराना ने कहा कि शोध संस्थान द्वारा क्रांति नायक धन सिंह कोतवाल की संघर्ष गाथा एवं शहादत को नमन करने के लिए 19 नवंबर से 27 नवंबर तक जन्मोत्सव सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। क्रांतिनायक धनसिंह कोतवाल ने 10 मई 1857 को क्रांति का नेतृत्व किया था । मारो अंग्रेजों का नारा दिया था और या तो अंग्रेज मारे गए या भाग गए, 10 मई 1857 को मेरठ को अंग्रेज विहीन कर दिया था। 
प्रपौत्र तस्वीर सिंह चपराना ने कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि धनसिंह कोतवाल के चित्र को भारतीय संसद में लगाया जाए तथा धन सिंह कोतवाल जी की संघर्ष गाथा और शहादत को पाठ कर्मों में शामिल किया जाए, जिससे 1857 की क्रांति के महानायक को जन सामान्य देश प्रेम करने वाले लोग जान सके समझ सके और उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित कर सके। 

सरबजीत सिंह कपूर ने कहा की धनसिंह कोतवाल की शहादत अविस्मरणीय हैं और हमारा यह सौभाग्य है कि हम धनसिंह कोतवाल जी को जन्मोत्सव के अवसर पर समारोह पूर्वक याद कर रहे हैं। मेरठ में धन सिंह कोतवाल जी के नाम से किसी मेट्रो स्टेशन का नाम रखा जाए, साथ ही किसी चौराहे का नाम धनसिंह कोतवाल चौक रखा जाए, ऐसा मेरी मांग है।

कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन प्रधानाचार्य संजीव नगर द्वारा किए गया. इस अवसर पर प्रोफेसर देवेश चंद्र शर्मा, पूर्व जीएम बृजपाल सिंह चौहान, कैप्टन सुभाष चंद्र, गुलबीर सिंह पूर्व पार्षद, संजीव नगर प्रधानाचार्य, deshpaal सिंह प्रधानाचार्य, अशोक चौधरी, निरंकार सिंह चपराना, मनीष पटेल, सुभाष नगर, कर्मवीर सिंह प्रधान, हंसराज सिंह, इन्स्पेक्टर चेतन सिंह, प्रधानाचार्य योगेन्द्र पाल, मोहसिन आदि ने पदयात्रा में अपने उद्बोधन द्वारा क्रांति नायक धन सिंह कोतवाल को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। बड़ी संख्या में युवाओं द्वारा पदयात्रा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया ।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here