अशोक कुमार
नित्य संदेश, मेरठ। शनिवार को कैंट सीईओ जाकिर हुसैन ने कैट क्षेत्र की सफाई व्यवस्था सुदृढ़ बनाये जाने को लेकर कैंट के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए ड्यूटी पर तैनात सर्किल सुपरवाइजर की भी पड़ताल की, वहीं उन्होंने सुपरवाइजर को अपने सर्किल के इलाकों में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
बता दें पिछले दिनों ड्यूटी पर कोताही बरतने को लेकर सर्किल नंबर 13 पर तैनात सुपरवाइजर को नोटिस दिया गया था। मीडिया प्रभारी ने बताया, सीईओ द्वारा कैंट क्षेत्र को औचक निरीक्षण करते हुए भैंसाली ग्राउंड पहुंचे, यहां उन्होंने सर्किल सुपरवाइजर उमेश सहित अन्य कर्मचारियों का हाजरी रजिस्टर की जांच की तथा सर्किल की सफाई को लेकर कड़े निर्देश भी दिए। कर्मचारियों की ड्यूटी की जांच व सफाई व्यवस्था को लेकर मीडिया प्रभारी जयपाल सिंह तोमर ने बताया कि सीईओ द्वारा इस प्रकार के औचक निरीक्षण आगे भी किए जाएंगे। इस दौरान उनके साथ कार्यालय अधीक्षक जयपाल सिंह तोमर भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment