नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रोफेसर अनुजा गर्ग, नोडल तम्बाकू प्रतिषेध समिति के नेतृत्व में तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव के विषय में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
प्राचार्य प्रोफेसर अंजू सिंह ने छात्राओं को हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रेंजर्स ने स्वास्थ्य, परिवार एवं समाज पर तंबाकू सेवन से होने वाली हानियों को प्रदर्शित करते हुए स्लोगन लेकर "एक दो एक दो बीड़ी सिगरेट छोड़ दो" "एक दो एक दो खैनी गुटखा छोड़ दो" आदि नारे लगाते हुए माधवपुरम के निवासियों को तंबाकू के खिलाफ जागरूक करने का प्रयास किया। छात्राओं ने स्थानीय निवासियों को समझाया कि तंबाकू स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है। तंबाकू से तरह तरह की बीमारियां हो रही हैं। इसी कारण देश में आए दिन हजारों मौते हो रही हैं।बीड़ी सिगरेट, खैनी, गुटखा आदि के सेवन से कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां होने के कारण लोग अपनी जिंदगी से हाथ धो रहे हैं। तंबाकू को पूर्ण रूप से छोड़ देना चाहिए, ताकि अमूल्य जीवन को बचाया जा सके। जागरूकता रैली में तम्बाकू प्रतिषेध समिति सदस्यों ने सक्रिय योगदान किया ।
No comments:
Post a Comment