सपना साहू
नित्य संदेश, इन्दौर। दवा बाजार में मेडिकल संचालक महिलाओं को नशीली दवाइयां देकर गलत काम करवाते रंगे हाथों पकड़ा गया।
एमवाई अस्पताल के सामने जब मेडिकल स्टोर पर महिलाएं दवाई लेने जाती है तो मेडिकल संचालक द्वारा महिलाओं को ग़लत नशीली दवाई देकर महिलाओं को बेहोश कर आदमी के साथ प्रोटेक्शन देकर अन्दर रूम में भेजने का मामला सामने आया है। गुरुवार दोपहर 3 बजे जब अफरा तफरी मच गई जब एक महिला के साथ ये घटना घटी। महिला ने यह भी बताया कि उसके साथ गलत वीडियो बना कर बाद में दुबारा आने के लिए ब्लैक मेल का भी बोला गया।
मौके पर पुलिस ने पहुंच कर मेडिकल संचालक और एक अन्य आदमी को हिरासत में लेकर संयोजितगंज थाने लेकर गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment