महबूब खान
नित्य संदेश, मुजफ्फरनगर। जानसठ रोड स्थित सीए ब्रांच द्वारा अपनी सिल्वर जुबली कार्यक्रम के अंतर्गत एक
सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के
रूप में आईसीएआई के प्रेसिडेंट सीए रंजीत कुमार अग्रवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में फैकल्टी के रूप मे डायरेक्ट टैक्स की सुविख्यात फैकेल्टी सीए
विनोद गुप्ता सर एवं जीएसटी की फैकल्टी सीए शशांक गुप्ता उपस्थित रहे। अन्य अतिथियों के रूप में एनरिचमेंट कमेटी के अध्यक्ष सीए अनुज गोयल, सेंट्रल काउंसिल मेंबर सीए ज्ञानचंद मिश्रा, सीए अतुल अग्रवाल, रीजनल काउंसिल मेंबर
सीए राजीव गुप्ता एवं सीए नितिन गुप्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरूआत द्वीप
प्रज्वलित कर अतिथियों को पटका
पहनाकर एवं मोटो सांग के साथ की गई। दोनों ही फैकल्टी ने टैक्सेशन में आए हुए सभी बदलावों की जानकारी सभी सीए मेंबर्स को बहुत ही अच्छी प्रकार से दी, सभी आए हुए मेंबर्स ने उनकी बातों को ध्यानपूर्वक सुना। मुख्य अतिथि के रूप में आए सीए रंजीत कुमार अग्रवाल ने सभी सीए मेंबर्स को प्रोत्साहित किया। देश तथा दुनिया में सीए प्रोफेशन को लेकर बहुत से ज्ञानवर्धक बातें सभी को
बताई। उन्होंने बताया कि सीए
प्रोफेशन की डिमांड सारे विश्व में बहुत अधिक है। उन्होंने कहा कि एक
सीए नेशन बिल्डर के रूप में कार्य करता है तथा अपने कार्य एवं प्रोफेशन को लेकर
बहुत ही ज्यादा समर्पित है। उन्होंने मुजफ्फरनगर ब्रांच की सभी पदाधिकारी एवं सभी मेंबर्स को विशेष
आमंत्रण देने पर धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में ब्रांच चेयरमैन सीए
अंकित मित्तल, वाईस चेयरमैन सीए अतुल अग्रवाल, सेक्रेटरी सुनील गुप्ता, सिकासा चेयरमैन सीए
अंकिता कौशल, कोषाध्यक्ष सीए हरिमोहन एवं
एग्जीक्यूटिव मेंबर सीए नितिन अग्रवाल के साथ-साथ बहुत से
मेंबर उपस्थित रहे। कन्वेनर के रूप में सीए राधेश्याम एवं सेशन चेयरमैन के रूप में सीए अजय
अग्रवाल उपस्थित रहे। वाईस चेयरमैन सीए अतुल अग्रवाल ने
बताया कि 17 वर्षों बाद मुजफ्फरनगर ब्रांच में प्रेसिडेंट का विशेष आमंत्रण पर आना हुआ है, मुजफ्फरनगर ब्रांच समय-समय पर ज्ञानवर्धन सेमिनार का आयोजन करती रहती है, परंतु इस सेमिनार में प्रेसिडेंट को मुख्य अतिथि के रूप में विशेष तौर पर
आमंत्रित किया गया था। चेयरमैन सीए अंकित मित्तल द्वारा सभी अतिथियों एवं मेंबर्स के लिए वेलकम स्पीच
दी गई एवं सभी कमेटी मेंबर्स द्वारा आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर
सम्मानित किया गया। अंत में ब्रांच सचिव सीए सुनील
गुप्ता द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया।
No comments:
Post a Comment