नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। अपना दल (एस) कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार के नेतृत्व में आज जिलाधिकारी कार्यालय पर इकट्ठा होकर मवाना रोड स्थित ग्रीन पार्क कॉलोनी की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वारा लिया गया।
उक्त कालोनी में पिछले काफी वर्षों से सड़क नहीं बनी है, 10 हजार की आबादी वाली कालोनी में पानी की टंकी नहीं है। सड़कों में गड्ढे हैं, गैस पाइपलाइन डालने के बाद सड़क नहीं बनाई गयी। स्ट्रीट लाइट न होने के कारण रात में अंधेरा रहता है। ज्ञापन के माध्यम से सांसद व विधायक निधि से कार्य कराये जाने की मांग की गयी। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार, अलका पटेल, कृपाल सिंह, वीरेंद्र चौधरी, राजू रौंदिया, बलीचंद पाल, शिवकुमार, फौलाद कुरैशी, पंकज वर्मा, पवन वर्मा,चतरसेन, यामीन खान, नितिन गुप्ता, राजेन्द्र यादव, ज्योति त्यागी, बबीता, नाजिया आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment