रवि गौतम
नित्य संदेश, परिक्षितगढ। नगर के डी एम पब्लिक स्कूल में बुधवार को बाल दिवस की पूर्व संध्या पर स्कूल में अध्यापकों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रार्थना की।
स्कूल डॉयरेक्टर रविन्द्र चौधरी ने बताया कि बाल दिवस भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। बच्चों को उनके जीवन से सीख लेनी चाहिए और उनके बताए हुए रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया, तभी बाल दिवस मनाने का महत्व समझ जाएगा। इस अवसर पर डायरेक्टर बागेश्वरी चौधरी, श्याम सिंह, प्रधानाचार्य विनोद सिंह, पुष्कर मणि, मुनेंद्र त्यागी, कुमकुम तिवारी, दीपा त्यागी, सीमा सैनी, अलका शर्मा, आभास चौधरी, बब्बू सिंह, अंकुश प्रधान, फिरोज खान, मनोज कुमार, रूपा चौधरी, रेणु धामा, आंचल गोयल, सरिता गोदारा, रूबी हूण, कुसुम लता, भारती, अनीता शर्मा आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment