Breaking

Your Ads Here

Tuesday, November 19, 2024

बाहर ही नहीं घर भी हो रहे प्रदूषण से प्रभावित

 


अनुप्रिया शर्मा

नित्य संदेश, मेरठ प्रदूषण पर शोध कर रही अनुप्रिया शर्मा ने बताया कि सर्दियों में घर को गर्म बनाने के लिए घरों को बन्द डब्बा बना देते हैं, जिससे घर में प्रदूषण की मात्रा बढ़ जाती हैं, साथ ही दीवारों पर हुआ पेंट, सौंदर्य प्रसाधनों से वापसशील कार्बनिक यौगिक, डिओड्रेंट जिसमें प्रापेन और ब्यूटेन का उपयोग होता हैं, इनसे घर का प्रदूषण विस्फोटक स्तर पर पहुंच जाता हैं

जिला समन्वयक दीपक शर्मा ने बताया कि हर साल घरों को गर्म करने के लिए जलाई गई अंगीठी से कमरे की ऑक्सीजन खत्म हो जाती है, जिससे कमरे में सोने वाले लोगों की जान चली जाती हैआज का डेटा प्रगति विज्ञान संस्था की और से लिया गयाबतादे कि कोहरा और धूल के कण मिलकर हवा को जहरीला बना रहे हैं

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here