Breaking

Your Ads Here

Friday, November 15, 2024

अमेरिकन किड्स साकेत में नन्हे मुन्नों ने की कैट वॉक

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। साकेत स्थित अमेरिकन किड्स में आज हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बाल दिवस। नन्हे मुन्ने बच्चों ने मॉडलिंग रैंप पर कैट वॉक की।

रंग-बिरंगी पोशाकों में बच्चों ने अपने छटा बिखेरी। स्कूल निदेशक क्रांति कवि सौरभ जैन सुमन ने बच्चों को बाल दिवस का महत्व समझाया। सौरभ जैन सुमन ने कहा कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिन पर बल दिवस की स्थापना हुई। नेहरू जी बच्चों को बहुत स्नेह देते थे। उन्होंने कहा कि बल दिवस पर समाज को बच्चों के हितों के विषय में सोचने का अवसर मिलता है। उनके भविष्य को कैसे उन्नत और संस्कारी बनाएं ये आज के दिन हमें विशेष रूप से चिंतन करना चाहिए।

स्कूल की सेंटर हेड सोनिया तिवारी एवं स्कूल प्रिंसिपल निरुपमा लाल ने अपने निर्देशन में बच्चों के लिए फैशन शो ऑर्गेनाइज किया, जहां एक ओर बच्चों ने पश्चिमी संस्कृति के वसन पहन कर उन्नति की ओर अग्रसित होने का संकेत दिया वहीं भारतीय परिधानों में सुसज्जित बच्चों ने उन्नति एवं संस्कृति दोनों का पक्ष रखा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here