Breaking

Your Ads Here

Friday, November 15, 2024

बच्चे आने वाले भविष्य के कर्णधार: विजयपाल सांवरिया

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। छावनी परिषद द्वारा संचालित सीएबी इंटर कॉलेज में बाल दिवस बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर एनसीसी ऑफिसर विजयपाल सांवरिया ने बताया कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। देश की शैक्षिक बुनियादी ढांचे में बच्चों के भविष्य का निर्माण किस प्रकार से हो सकता है कि बारे मे बच्चों को अवगत कराया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र यादव ने हर बच्चे के लिए हर अधिकार थीम पर बच्चों को उनके मौलिक अधिकार, शिक्षा, भोजन, आवास और स्वच्छता के बारे में जानकारी दी। एनसीसी अधिकारी विजयपाल सांवरिया ने बताया कि देश की जिम्मेदार और सशक्त व्यक्तित्व का निर्माण करने में बच्चे हमेशा आगे रहेंगे, क्योंकि बच्चे आने वाले भविष्य के कर्णधार हैं और बच्चों में अधिक से अधिक काम करने की क्षमता विकसित किए जाने के बारे में बच्चों को संदेश दिया। कार्यक्रम में पूरे वर्ष अच्छा कार्य करने वाले छात्रों को प्रधानाचार्य नरेंद्र यादव और अनिल गर्ग द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में छात्रों सहित सभी अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here