Breaking

Your Ads Here

Tuesday, November 26, 2024

मौजूदा सरकार किसान विरोधी: पवन गुर्जर


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ. भारतीय किसान यूनियन संघर्ष अराजनैतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरनजीत गुर्जर ने अपने आवास पर एक किसान पंचायत का आयोजन किया, जिसमें संगठन की सहमति से जनपद निवासी पवन गुर्जर को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी. 

पवन गुर्जर ने कहा कि मौजूदा सरकार किसान विरोधी है, किसान पूरी तरह परेशान है  आज खाद की समस्या पूरे प्रदेश भर में चल रही है, जब सही समय पर फसल के लिए खाद और बीज उपलब्ध नहीं होगा तो फिर कैसे किसान की आए दोगुनी होगी। महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. किसानों के साथ-साथ आम जनता और मजदूर वर्ग भी परेशान है, बेरोजगारी चरम पर है. दूसरी तरफ पश्चिमी उत्तर प्रदेश का किसान बड़ी मेहनत से गन्ने की फसल को उगाता है और उसका सही दाम मिल नहीं मिलना भी किसानों के साथ सरकार के द्वारा किया जाने वाला एक छल है. हम सरकार से ₹500 प्रति क्विंटल गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग करते हैं।
सभा में मनोज अधाना, संदीप त्यागी, संदीप चौधरी, नितेश पंडित, वीरपाल, अमजद अली, हर्ष प्रधान, हरेंद्र गुर्जर, रमन, आकाश, फरदीन, गौरव भड़ाना, प्रियांशु , नौशाद कमालपुर मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here