मयंक अग्रवाल
नित्य संदेश, मेरठ। गढ़ रोड स्थित मुरारीपुरम -2 के फ्लोरा डेल्स विद्यालय में स्कूल के संस्थापक वेद प्रकाश गोयल के जन्मदिन के अवसर पर वेद जयंती कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम प्रधानाचार्या कुसुम
गोयल और हेड मैम निधि गोयल, दीपाली मैम ने माला अर्पण की। बच्चों ने हास्य रस, वीर रस और श्रृंगार रस
की कविताओं में बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपनी सुंदर प्रस्तुति दी। सभी का योगदान
प्रशंसनीय था। प्रतियोगिता के अलग अलग वर्ग में क्रमशः प्रखर, वियाष्वी व दिवयांशी प्रथम रहे।

No comments:
Post a Comment