नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहर के गंगा नगर स्थित
अत बंदे फिल्म प्रोडक्शन हाउस जल्द ही बॉलीवुड के लीजेंड सिंगर
दिव्य कुमार का दूसरा गीत जल्द ही रिलीज
करेगा। दिव्य कुमार छलनी
करदे सीना मेरा, सुन साथिया, काटी रात मैने खेतों में तू आई
नहीं और साउथ ही बाहुबली-2 में भी अपने हिट गीत दे चुके हैं।
इसके
साथ साथ ही उनका पंजाबी गीत रुकका तेरे यार दा अत बन्दे फिल्म प्रोडक्शन हाउस
द्वारा जल्द ही रिलीज किया जाएगा। मेरठ जिले के इतिहास में यह मेरठ का पहला फिल्म
प्रोडक्शन हाउस है, जो कि बैक टू बैक बॉलीवुड सिंगर के गीत रिलीज़ करेगा। अभी
तक मेरठ के किसी भी फिल्म प्रोडक्शन हाउस ने यह कारनामा नहीं किया है। बातचीत के दौरान अत
बंदे फिल्म प्रोडक्शन हाउस के सीईओ राहुल पासी ने बताया कि जल्द ही वह एक सिनेमा
के लिए फीचर फिल्म भी ला रहे हैं। जिनमें उत्तर प्रदेश व
उत्तर भारत के अधिकांश कलाकारों को फिल्म में काम करने का अवसर दिया जाएगा। जल्दी
ही और भी बॉलीवुड गीत बैक टू बैक अत बन्दे फिल्म प्रोडक्शन हाउस द्वारा रिलीज किए
जाएंगे।

No comments:
Post a Comment