राहुल गौतम
नित्य संदेश, मेरठ. सरधना मे डेयरी का गन्दा पानी व गोबर आदि से नाले मे फैली गन्दगी से परेशान हे, तथा मौहल्ले में भयंकर गन्दगी होने से मच्छर पनप रहे हे जिससे बीमारी फैल रही हे
सरधना कस्बा स्थित मौहल्ला धर्मपुरा में स्थित अवैध डेयरियों के चलते गोबर पानी से बहाते है और अन्य अपशिष्ट के कारण नाला पूरी तरह से अवरूद्ध हो गया है तथा कीचड़ व गन्दा पानी सड़कों व घरों तक में आ गया है। गन्दगी के कारण आम जनता में त्राही त्राही मच गयी है। जिसके कारण संक्रमण बीमारी फैल रही हैं। नगर पालिका परिषद सरधना को बार बार लिखित में अवगत करानें के बावजूद भी कोई समाधान नहीं किया जा रहा है। जिस कारण आम जनता में भारी आक्रोश है। मौके पर स्थिति गम्भीर बनी हुई है,उक्त प्रकरण की जांच के लिए डीएम से मिलकर अपने स्तर से जनता को इस गम्भीर समस्या सुनी, डीएम ने दिया आश्वासन. कहा जल्द कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment