शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। जानीखुर्द थाना पुलिस की लूट के मुकदमे में वांछित चल रहे 25000 के इनामी बदमाश आसिफ पुत्र खुर्शीद से देर रात्रि चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हो गई।
बता दे कि दो महीने पूर्व जानी थाना क्षेत्र के नेक गांव और टिकरी गांव में घर में घुसकर महिला से कुंडल लूटे थे और टिकरी ग्रामीणों ने एक बदमाश मुनाजिर को टिकरी गांव में मौके पर ही पकड़ लिया था। आसिफ बदमाश मौके से फरार हो गया था, तब से ही आसिफ की जानी पुलिस तलाश करने में लगी हुई थी। आसिफ को पकड़ने के लिए जानी पुलिस एडी चोटी का जोर लगा रही थी और आसिफ जानी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहा था। आशिक के पास से एक तमंचा और दो कारतूस व एक चोरी की मोटरसाइकिल स्प्लेंडर बरामद हुई है।
No comments:
Post a Comment