नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। पीवीवीएनएल की निदेशक ईशा दुहन ने बताया कि केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना "पी०एम० सूर्यघर बिजली योजना" के अन्तर्गत सोलर रूफटॉप संयत्रों की स्थापना, जनसामान्य को जागरूक कर, सहभागिता बढाने, योजना के लाभ प्राप्त करने में आ रही कठिनाईयो / समस्याओं के स्थलीय निवारण हेतु 11 व 12 नवम्बर को "पी०एम० सूर्यघर मेगा कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
उपभोक्ताओं को इस योजना से सम्बन्धित रजिस्ट्रेशन /वेण्डर चयनित करने / नेट मीटर स्थापना व मीटरिंग सम्बन्धित / एएमआईएसपी मीटरिंग आदि के सम्बन्ध में सभी जानकारी, इसके अतिरिक्त अग्रणीय बैंकों द्वारा लोन की सुविधा की जानकारी / ऋण प्राप्ति हेतु मौके पर ही आवश्यक कार्यवाही एवं सब्सीडी के संबंध में जानकारी दो दिवसीय मेगा कैम्प में प्रदान की जाऐगी। इस संबंध में प्रबन्ध निदेशक ने सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से अपील कि है कि 11 व 12 नवंबर को पश्चिमांचल के अंतर्गत आने वाले जिलों में आयोजित होने वाले मेगा कैम्प में प्रतिभाग कर, योजना का लाभ उठायें।
No comments:
Post a Comment