Breaking

Your Ads Here

Friday, October 11, 2024

आईएमए ने किया हवन, कन्या पूजन और फ्री ओपीडी का शुभारंभ

 


आईएमए का कदम समाज में जरूरतमंदों के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण: धर्मेंद्र भारद्वाज

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। शुक्रवार को नवमी पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने आईएमए के सभागार में हवन, कन्या पूजन और फ्री ओपीडी का शुभारंभ किया। इस दौरान अध्यक्षा डा. अनुपम सिरोही एवं सचिव डा. सुमित उपाध्याय मौजूद रहें।

कार्यक्रम की शुरुआत आचार्य श्री ने सत्यकाम स्कूल की 15 बालिकाओं के साथ मिलकर मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ करके की। इसके बाद कन्याओं को भोज कराकर पूजा संपन्न की गई। आईएमए की अध्यक्षा अनुपम सिरोही ने अपने संबोधन में कहा कि नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने आईएमए मेरठ के गौरव और सामाजिक सेवा कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए प्रार्थना की है संकल्प लिया है कि आईएमए नर सेवा नारायण सेवा के नए आयामों की ऊँचाइयों को छू सके। समाज की सेवा और चिकित्सा क्षेत्र में आईएमए की भूमिका महत्वपूर्ण है संगठन इसे और भी मजबूत बनाने के लिए संकल्पबद्ध है। हवन और पूजन के उपरांत मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र भारद्वाज ने फ्री ओपीडी का रिबन काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आईएमए का यह कदम समाज में जरूरतमंदों के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण है। उन्होंने संगठन को बधाई देते हुए कहा कि आईएमए की यह पहल समाज के गरीब और वंचित वर्ग के लोगों के लिए बहुत सहायक सिद्ध होगी। खून की जॉचे डा. रेनु काम्बोज ने अपने क्लीनिक पर निशुल्क करायी।

61 कन्याओं का निशुल्क परिक्षण किया

कैम्प में 61 कन्याओं का निशुल्क परिक्षण किया गया। समाजिक व सांस्किृति अध्यक्ष डा. वीपी कटारिया ने कन्या धन को अन्य ना ना प्रकार के पुरस्कार दिए, खेल-कूद व शारिरीक गतिविधि अध्यक्ष डा. विजय सिंह ने रस्सी कूदने की व बैडमिटन के रैकट देकर कर बच्चों को शारिरिक व्यायाम के विषय में बताया

जारी रहेगी फ्री ओपीडी

आईएमए के सचिव सुमित उपाध्याय ने कहा कि फ्री ओपीडी का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना है, ताकि किसी भी व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में कष्ट न उठाना पड़े। उन्होंने आश्वासन दिया कि आईएमए अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा और भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक सेवा कार्य करता रहेगा।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र भारद्वाज, भाजपा क्षेत्रीय युवा मोर्चा उपाध्यक्ष वीनस शर्मा, डॉ. तनुराज सिरोही, डा. जेवी चिकारा, डा. शान्ति स्वारूप, डा. मोनिका तोमर, डा. ऋषि भाटिया, डा. उमंग अरोडा, डा. शुभम जैन, डा. विभुति शरण, डा. दिपिका रमेश, डा. सौरभ अग्रवाल, डा. सौरभ कंसल, डा. रवि राना, डा. विजय सिंह, डा. वीपी कटारिया, डा. शोभा उपाध्याय, डा. निशि गोयल, डा. नीलिमा अग्रवाल, वत्सला शर्मा आदि उपस्थित रहे।

विशेष-

    चिकित्सीय कैम्प में ब्लड टेस्ट की फ्री सेव डॉ. रेणु काम्बोज पैथोलॉजिस्ट चिरंजीव अस्पताल के सौजन्य से होगी

    सभी बालिकाओं को आकर्षक गिफ्ट व पर्यावरण के प्रति सचेत करने के लिए एक पैधा उपहार में दिया गया।

    डा. जेवी चिकारा ने बताया कि पोषण, शारीरिक विकास, मानसिक स्वास्थ्य और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं पर विशेषज्ञों द्वारा परामर्श दिया गया।

    डा. निशि गोयल ने बताया कि बालिकाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया

शमी का पौधा दिया

सभी कन्याओ को शमी का पौधा देकर पर्यावरण के बारे में सचेत किया, शमी का पौधे के उपयोगों के बारे में समझाया व विजय दशमी में शमी के पौधे की पूजा करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

इनका रहा विशेष योगदान

पर्यावरण की सचेत मुहिम में डा. तरूण गोयल, अध्यक्ष हरीतिमा (डॉ. द्वारा पर्यावरण के लिए चलाए गए एनजीओ) का विशेष योगदान रहा। 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here