Breaking

Your Ads Here

Monday, May 5, 2025

पन्ना में पहली बार होगा अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन

नित्य संदेश ब्यूरो 
पन्ना। सदियों का साहित्यिक इतिहास रखने वाली हीरों-वीरों की नगरी पन्ना में मई माह के पहले सप्ताह में पहली बार अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। 

न्यू मीडिया सृजन संसार ग्लोबल फाउंडेशन एवं अदम्य ग्लोबल फाउंडेशन जैसी संस्थाओं की संस्थापक-निदेशक पूनम चतुर्वेदी शुक्ला के अंतरराष्ट्रीय संयोजन, डॉ. सुरेश श्रीवास्तव 'सौरभ' के मंच संचालन एवं मप्र जल निगम में कार्यरत कवि जय दीप सिंह ‘सरस’ के सह-संयोजन में होगा।
     
फाउंडेशन के मप्र के मीडिया समन्वयक अजय जैन 'विकल्प' ने बताया कि वीटीआई चौराहा स्थित जल निगम के पन्ना कार्यालय में हिंदी साहित्य के वैश्विक विस्तार के लिए 4 मई को त्रिपुरा विवि (साहित्य संकाय) द्वारा न्यू मीडिया सृजन संसार ग्लोबल फाउंडेशन, अदम्य ग्लोबल फाउंडेशन एवं संस्थाओं के सहयोग से हाइब्रिड मोड में किया जाएगा। इसमें प्रतिभागी डिजिटल माध्यम से भी जुड़ सकेंगे। शुरूआत भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे होगी। मुख्य अतिथि प्रो. विनोद कुमार मिश्र (त्रिपुरा केंद्रीय विवि के साहित्य संकाय के अधिष्ठाता) रहेंगे।
   
कार्यक्रम संयोजक पूनम चतुर्वेदी शुक्ला ने बताया कि प्रतिभागी साहित्यकारों एवं दर्शकों के लिए गूगल मीट कड़ी (https:// meet.google.com /jqo-xf zv-wqc) है। सम्मेलन की अध्यक्षता पूर्व कुलपति प्रो. आशा शुक्ला करेंगी। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. सदानंद काशीनाथ भोसले, पुणे विवि) तथा प्रो. हरीश अरोड़ा (दिल्ली विवि) रहेंगे। सम्मेलन में विश्व के विभिन्न देशों से सुप्रसिद्ध रचनाकार पाठ करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here