डा. अभिषेक डबास
नित्य संदेश, मेरठ। नाइस स्कूल ऑफ़
बिज़नेस स्टडीज़ शोभित विश्वविद्यालय
ने नवदुर्गा महापर्व के अवसर पर रंगोली और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया।
कार्यक्रम में कुलपति प्रोफेसर वीके त्यागी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित
रहे। विशिष्ट अतिथियों में रजिस्ट्रार डॉ. गणेश भारद्वाज, स्कूल ऑफ़ बिज़नेस स्टडीज़ के निदेशक एवं डीन अकादमिक
डॉ. अशोक कुमार गुप्ता और निदेशक डॉ. निधि
त्यागी, निदेशक प्रमोद कुमार गोयल शामिल थे। प्रतियोगिता की
निर्णायक समिति में डीन प्रोफेसर वाई विमला शामिल थीं, जिन्होंने विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और
मेमेंटो प्रदान किए। प्रतियोगिता में छात्रों ने शानदार रंगोली बनाई और सभी ने
पारंपरिक परिधानों में भाग लिया, जिससे सांस्कृतिक
विविधता और रचनात्मकता का अद्भुत प्रदर्शन हुआ। कुलपति प्रोफेसर वीके त्यागी ने इस
अवसर पर कहा, "यह प्रतियोगिता
हमारे छात्रों की रचनात्मकता और सांस्कृतिक धरोहर के प्रति उनकी संवेदनशीलता को
दर्शाती है। हमें अपने छात्रों पर गर्व है।" डॉ. अशोक कुमार गुप्ता ने कहा, "इस तरह के आयोजन
छात्रों को एकजुट करने और उनके बीच सांस्कृतिक जागरूकता बढ़ाने का एक उत्कृष्ट
माध्यम हैं।" प्रोफेसर वाई विमला ने कहा, "हमारे छात्रों की प्रतिभा और ऊर्जा ने इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में
महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मैं सभी प्रतिभागियों को बधाई देती हूं।"
कार्यक्रम की संयोजक तुषिका, सहायक प्रोफेसर, नाइस स्कूल ऑफ़ बिज़नेस स्टडीज़ थीं। कार्यक्रम में
डॉ.
अभिषेक डबास, डॉ. अनिकेत कुमार, जितेंद्र जादौन, मानसी गुप्ता, डॉ. प्रीति गर्ग, डॉ. नेहा याजुर्वेदी, डॉ. सलभ और डॉ. अबरिश
इब्राहीम मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment