शुक्रवार को कन्या पूजन के बाद मंदिर प्रांगण में होगा माता रानी का भण्डारा
अशोक कुमार
नित्य संदेश, मेरठ। श्री बाबा औघड़नाथ शिव मन्दिर प्रांगण में दुर्गा मन्दिर में देवी का गुणगान कर हवन का आयोजन किया गया। जिसमें बाबा औघड़नाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष सतीश सिंहल व महामंत्री सुनील गोयल ने मुख्य रूप से भाग लिया, वहीं दर्शन को आये श्रद्धालुओं ने भी हवन -यज्ञ में आहुती देकर माता को प्रसन्न किया। हवन सांय ८ बजे से प्रारंभ होकर रात्रि 8 बजे सम्पन्न हुआ। तदोपरांत माता के प्रसाद पेडे व फल का वितरण किया गया।
इस अवसर पर महामंत्री ने बताया दुर्गा मन्दिर में शुक्रवार को प्रातः 8:30 बजे पूजा के मुख्य यजमान मनोज कुमार एवं उनकी पली सुरभि अग्रवाल शताब्दी नगर द्वारा सम्पन की जायेगी, उसके पश्चात् कन्या पूजन के बाद प्रातः 9 बजे भण्डारा किया जायेगा। इस कार्यक्रम में उपाध्यक्ष ब्रजभूषण गुप्ता, धीरेन्द्र सिंघल, मंत्री सुधीर गुप्ता, उपमन्त्री अतुल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अमरीश अग्रवाल, भण्डारी अमित अग्रवाल, सहभण्डारी मनोज कुमार, कैलाश बंसल, राजेन्द्र गुप्ता, विनीत बसंल भी शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment