नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) नवरात्रों के पर्व पर बालिकाओं के स्वास्थ्य को सशक्त बनाने के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर रही है।
सचिव डॉ सुमित उपाध्याय ने बताया कि स्टेट आईएमए के आह्वान पर आईएमए मेरठ में आगामी शिविर और स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम किए जाएंगे। नवमी यानि Friday 11 October को हवन, कन्या पूजन और सेवा कार्य आयोजित किए जाएंगे। आचार्य (आचार्य जी के साथ 15 बालिकाएं मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ में याज्ञिक की भूमिका निभाएंगी) और नवनिर्वाचित कार्यकारिणी, आईएमए मेरठ के गौरव और सामाजिक सेवा कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए प्रार्थना और संकल्प लेंगे, ताकि आईएमए कि “नर सेवा नारायण सेवा” के तर्ज पर फ्री ओपीडी नए आयामों की ऊँचाइयों को छू सके। हवन के उपरांत 51 कन्या पूजन की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालु या चिकित्सक कन्या भोजन (कन्या जिमाना) कराना चाहता है, तो उसकी भी सुविधा उपलब्ध है।
1. 11 अक्टूबर 2024 (नवमी के दिन) - बालिका स्वास्थ्य शिविर
• समय: सुबह 9 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
• विवरण: इस शिविर का उद्देश्य बालिकाओं के स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाना और बालिकाओं के लिए नि:शुल्क चिकित्सीय परामर्श प्रदान करना है।
• विशेषताएं:
• 15 वर्ष तक की बालिकाओं के लिए नि:शुल्क चिकित्सीय परामर्श
• पोषण, शारीरिक विकास, मानसिक स्वास्थ्य, और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं पर विशेषज्ञों द्वारा परामर्श
• बालिकाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना
विशेषज्ञ सेवा देंगे:-
पीडियाट्रिक
डॉ नीरज काम्बोज
डॉ नीलिमा अग्रवाल
डॉ अमित उपाध्याय
डॉ शुभम् जैन
डॉ वत्सला शर्मा
गायनिकोलॉजिस्ट
डॉ निशी गोयल
डॉक्टर अनुपम सिरोही
डॉक्टर मोनिका तोमर
डॉक्टर मनीषा त्यागी
डॉ दीपिका रमेश
डॉ शोभा उपाध्याय
जनरल फिजिशियन
डॉ सौरभ कंसल
साइकेट्रिस्ट
डॉ रवि राणा
स्किन स्पेशलिस्ट
डॉ आभिषेक गोयल
नेत्र रोग विशेषेज्ञ
डॉ विभूति शरण
डॉ सौरभ अग्रवाल
ईएनटी सर्जन
डॉ एस एस गुगलानी
पैथोलॉजिस्ट
डॉ रेणु काम्बोज
डॉ शिल्पी
सर्जन
डॉ एस के सूरी
डॉ शांति स्वरूप
आईएमए के आह्वान पर पीडिएट्रिक्स डाक्टर अपने क्लिनिक पार ग़रीब बालिकाओं का मुफ़्त इलाज करेंगे।
नोट:-
•चिकित्सीय कैम्प में ब्लड टेस्ट की फ्रीसेव डॉ रेणु काम्बोज के सौजन्य से होगी
• सभी बालिकाओं को आकर्षक गिफ़्ट व पर्यावरण के प्रति सचेत करने के लिए एक पैधा उपहार में दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment