फौजा फिल्म में गीत के लिए मिला नेशनल अवार्ड
खालिद इकबाल
नित्य संदेश, मेरठ। जानी क्षेत्र के कस्बा सिवाल खास निवासी नौशाद सदर खां को फौजा फिल्म में लिखे गए एक गीत के लिए नेशनल अवार्ड दिया गया है।
अवार्ड मिलने के बाद गुरुवार को अपने आवास पर पहुंचे नौशाद सदर खां का कस्बावासियों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। कस्बे के लोगो ने नौशाद सदर खां को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने कस्बे का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। बधाई देने वालों में कस्बा सिवाल खास सभासद दल के अध्यक्ष बाबुद्दीन, महराज चौहान, आतिफ निसार राना, मौलाना शान मौहम्मद, अफरासयाब चौहान, किशन सभासद, शेरा सभासद, खान मौहम्मद, गुलजार अल्वी आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment