Breaking

Your Ads Here

Thursday, October 10, 2024

बालिका पंचायत कार्यकम: छात्राओं को बनाया एक दिन का अधिकारी


मोहम्मद इमरान
नित्य संदेश, माछरा। सरकार के मिशन नारी शक्ति के तहत ब्लॉक की विभिन्न पंचायतो में बालिका पंचायत कार्यकम आयोजित। बालिका पंचायत समिति सदस्यों को एक दिन का बीडीओ एडीओ एंव ग्राम पंचायत सचिव बनाकर पंचायत राज व्यवस्था से अवगत कराया गया। विकास खण्ड एंव ग्राम पंचायत में किस प्रकार सरकार की योजनाओं व व्यवस्थाओं को जनता के लिए केसे अच्छा बनाया जा सके। इसको लेकर पूर्ण जानकारी दी गई।
बीडीओ माछरा अजय व एडीओ पंचायत अजीत सिंह ने दी जानकारी में बताया कि केंद्र एंव प्रदेश सरकार के मिशन नारी शक्ति के तहत मुख्यविकास अधिकारी मेरठ के निर्देशन में माछरा ब्लॉक का एक दिन के लिए प्रतीकात्मक बीडीओ कक्षा 9 की वंश्किा एंव एडीओ पंचायत कक्षा 12 की वंशिक नि०माछरा व ग्राम पंचायत माछरा के सचिव पद पर कक्षा 12 की फलक को सह सम्मान पदेन कुर्सी दी गई। जबकि ब्लॉक क्षेत्र के फतहपुरनारायण में कक्षा 11 की छाता वंशिका पुत्री मनोज कुमार को एक दिन के लिए ग्राम पंचायत सचिव बनाकर व ग्राम पंचायत राछौती मे कञा 11 की शिफा को सचिव की कुर्सी देते हुये ग्राम पंचायत द्वारा कराये जा रहे जनकल्याण कारी कार्यों की जानकारी दी गई।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here