Breaking

Your Ads Here

Thursday, October 10, 2024

त्यौहारों के मद्देनजर सिवालखास में निकाला गया फ्लैग मार्च

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद, जनप्रतिनिधियों और उलेमाओं से की वार्ता

खालिद इकबाल 
नित्य संदेश, मेरठ। जानी क्षेत्र के कस्बा सिवाल खास में गुरुवार देर शाम पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने फ्लैग मार्च निकाला। एसडीएम सदर, एडीएम और एसपी देहात ने क्षेत्राधिकारी सरधना और थाना पुलिस को साथ लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी वार्ता की।

अधिकारियों ने बताया कि त्योहारों के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी पर्व आपसी सौहार्द्र और शांति के साथ मनाने की अपील लोगो से की गई है।पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी और शांति व्यवस्था को खराब करने वालो को बख्शा नहीं जाएगा। सिवाल खास चौकी पर पहुंचे अधिकारियों ने चेयरपर्सन पति गुलजार चौहान और कुछ उलेमाओं से भी बातचीत कर शांति व्यवस्था बनाए रखने का आह्वान किया। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह, सिवाल खास चौकी प्रभारी विपिन गौतम सहित समस्त पुलिस स्टाफ के साथ मुफ्ती नसीबुद्दीन, हाफिज जहांगीर, संयुक्त व्यापार संघ से फिरोज खान सोनू , राजेश गुप्ता, उम्मेद अली, कारी महराज आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here