Breaking

Your Ads Here

Thursday, September 5, 2024

समाज और देश का निर्माता होता है शिक्षक: डॉ. आशीष बालियान

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ : समाज में डॉक्टर, इंजीनियर, सरकारी अफसर से भी ज्यादा सम्मान और रुतबा एक शिक्षक का होता है। शिक्षक समाज और देश के निर्माता होते हैं। देश की तरक्की को गति और दिशा शिक्षक ही देते हैं। वैसे तो हर दिन शिक्षक का होता है, मगर आज आज शिक्षको के लिए खास दिन है। आप लोगो का विशेष दिन है। यह बातें बृहस्पतिवार को सरधना रोड स्थित महावीर विश्विद्यालय में शिक्षक दिवस पर शिक्षको के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्विद्यालय के सीईओ डॉ आशीष बालियान ने कही।

इससे पहले सीईओ आशीष बालियान और डायरेक्टर अनुराग शर्मा ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधा कृष्णन के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को विगोवत शुरआत की। इस दौरान शिक्षको ने म्यूजिकल चेयर, सॉन्ग सिंगिंग, कविता पाठ , शेर और शायरी में आदि गतिविधियों में भाग लिया। लॉ डिपाटमेंट के सौरभ त्यागी ने अपनी मधुर आवाज में गाना गाकर जाना समा बांधा दिया, वही एजुकेशन डिपार्टमेंट की डॉ. ज्योति सिंह ने कविता पाठ किया। फार्मेसी विभाग की डॉक्टर आरती म्यूजिकल चेयर की विजेता रही। इस अवसर पर महावीर विश्विद्यालय के समस्त शिक्षक और स्टाफ उपस्थित रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here