Breaking

Your Ads Here

Wednesday, September 4, 2024

बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नीव रखतें हैं शिक्षक: शांति स्वरूप गुप्ता


मेरठ शहर के नौ शिक्षकों को "शिक्षक गौरव सम्मान" से सम्मानित किया

मयंक अग्रवाल 
नित्य संदेश, मेरठ। अखिल भारतीय वैश्य एकता महासभा ट्रस्ट (पंजीकृत) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शान्ति स्वरूप गुप्ता के नेतृत्व में संस्था द्वारा शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर मेरठ के नौ शिक्षक रत्नों को "शिक्षक गौरव सम्मान" से सम्मानित किया गया।

संस्था के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि आज मेरठ में शिक्षा के क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान देने के उपलक्ष्य में नौ शिक्षक रत्नों का उनके संस्थान पर जाकर वैश्य समाज ने सम्मानित किया। सम्मानित होने वाली विभूतियों में डा. ब्रज भूषण ( चेयरमैन, एपेकस ग्रुप ऑफ एजुकेशन), आलोक गुप्ता एवं डॉ. रितु गुप्ता (डायरेक्टर, गुप्ता क्लासेज मेरठ ), मनोज कुमार गोयल ( डायरेक्टर, गोयल क्लासेज मेरठ ), प्रवीन मित्तल ( चेयरमैन, महालक्ष्मी ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशनस), संदीप गुप्ता (सनराइज टैक्नोलोजी मेरठ ), डा. पुष्कर अग्रवाल (एमआईसीआई मेरठ ), एमके अग्रवाल ( मिथिला क्लासेज मेरठ ), कुसुम गोयल ( चेयरपर्सन, फ्लोरा डेल्स स्कूल मेरठ ) एवं हिमांशु अग्रवाल ( पीजीटी केमसट, गार्गी गर्ल स्कूल मेरठ) रहें। 

इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री नवीन चन्द्र अग्रवाल, संरक्षक संजीव कुमार गुप्ता, राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख मंयक अग्रवाल, महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय संयोजिका रोली गोयल, राष्ट्रीय उपमहामंत्री सुष्मिता गुप्ता आदि उपस्थित रहीं।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here