नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ: गन्ना विभाग के सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी किरण पाल सिंह अपने बड़े भाई तेजवीर सिंह व क्लब-60 के शिक्षासेतु मिशन के साथ अभावग्रस्त बच्चों को शिक्षित करने में जी जान से जुटे हैं।
शिक्षासेतु के संयोजक हरि विश्नोई ने बताया कि इनके सतत प्रयासों से अनेक अभाव ग्रस्त छात्र छात्राएं कक्षा 6 से आगे की पढ़ाई पूरी कर रहे हैं। गणित व सामान्य ज्ञान की फ्री आनलाइन कोचिंग के साथ साथ किरण पाल सिंह गरीब बच्चों की फीस,ड्रेस,कापी,किताबें, छाते व साईकिल आदि की भी हर संभव व्यवस्था करते हैं।साधन हीन बच्चों को 3 माह का फ्री कम्प्यूटर कोर्स कराने से शिक्षित बच्चों के आत्म निर्भर होने की राह खुल रही है। सदाचार, स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति जागरूक करने से बच्चे रविवार को स्कूल व मन्दिर आदि सार्वजनिक स्थानो की सफाई में भी सामूहिक श्रमदान करते हैं। इनके द्वारा बच्चों में बहुमुखी प्रतिभा के विकास हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। संस्कारशाला में राष्ट्र प्रेम, सदाचार व अनुशासन की सीख से मेरठ के डिगगी, काजीपुर सहित रोहटा ब्लॉक के कल्याणपुर व डालमपुर आदि गांवों के अनेक वंचित बच्चों का जीवन संवर रहा है। नि:संदेह वंचित बच्चों का भविष्य संवारने में किरण पाल सिंह की समग्र सेवा अनुकरणीय और प्रशंसनीय है।
No comments:
Post a Comment