नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। एमएल फिल्म प्रोडक्शन द्वारा यूपी गॉट टैलेंट सीजन 16 का अयोजन आज कदम्बा रिसॉर्ट में 3 बजे से होगा, जिसमे डांस, सिंगिंग और मॉडलिंग कॉम्पटीशन किया जायेगा, जिसके सेलेब्रिटी जज टिल्लू उर्फ सलीम जैदी फेम भाभी जी घर पर है होंगे।
डांस की जज टीवी रियलिटी जज फेम एकता गुप्ता डांस कोरियोग्राफर होंगी, वही सिंगिंग जज मो० शाहिद, गुड्डू उर्फ अरशद, अमित जैन और सिमरन सैफी और फैशन शो जज की भूमिका प्रीति प्रभाकर, संगीता सिंह निभाएंगी। फैशन कोरियोग्राफर शमा शाह रहेंगी। मंच का संचालन शिवानी शर्मा, एम शान, कैमरामैन विशाल रहेंगे।आयोजक प्रबंधक रोहित कुमार लिसाड़ी ने बताया, जल्द ही इंडियाज़ बेस्ट मंच रियल्टी शो के ऑडिशन होने वाले है, जिसकी शूटिंग दिसंबर में की जाएगी।
वही टिल्लू उर्फ सलीम जैदी ने बताया, मेरठ में टेलेंट की कमी नही है, प्रतिभाशाली बच्चों को मुंबई में काम दियालाऊंग और एकता गुप्ता ने बताया इंडियाज़ बेस्ट मंच सीजन 2 का आज फाइनल एपिसोड भीं रिलीज़ होगा और इंडियाज़ बेस्ट मंच सीजन 3 का प्रोमों भी लॉच किया जायेगा, वही शो के प्रोड्यूसर मो. शाहिद ने बताया, इंडियाज बेस्ट मंच एक ऐसा शो है जिसमे सभी कलाकार जैसे डांस, सिंगिंग, मॉडलिंग और एक्टिंग के पार्टीभागी अपना टेलेंट दिखा सकते है और इस बार सीजन 3 को और बड़े स्तर से करेंगे।
Rohit kyme 9761736
No comments:
Post a Comment